देवघर, जुलाई 26 -- देवघर। श्रावणी मेला के दौरान देवघर में जहां एक ओर शिवभक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर चोरों का गिरोह भी इस भीड़ में घुलमिल कर घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पिछले पंद्रह दिनों में 300 से अधिक श्रद्धालु मोबाइल, पर्स, नकदी व अन्य कीमती सामान की चोरी का शिकार हो चुके हैं। इस संदर्भ में अब तक पुलिस ने विभिन्न राज्यों के 20 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बावजूद इसके चोरियों की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, जिससे आम श्रद्धालु खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के शिवगंगा के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने महिला पुलिस की सहायता से एक महिला के साथ एक नाबालिग को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान महिला के पास से एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य चोरी के साम...