मऊ, फरवरी 1 -- दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के रामपुर धनौली मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह महाकुम्भ से स्नान करके लौट रहे उनवल गोरखपुर श्रद्धालुओं का वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य के पहुंचाया गया। घायलों में गोरखपुर जनपद के उनवल गांव निवासी 62 वर्षीय रामनरेश पुत्र बली, 60 वर्षीय कुसुम गुप्ता पत्नी रामनरेश, 25 वर्षीया नेहा गुप्ता पुत्री राम नरेश, 50 वर्षीय शकुंतला पत्नी रमेश, 63 वर्षीय रमेश पुत्र छोटेलाल, 55 वर्षीय घीसरावनी पत्नी पलतू, चालक 65 वर्षीय गोरखनाथ गुप्ता पुत्र महाबल गुप्ता सभी ग्राम उनवल थाना खजनी जिला गोरखपुर के निवासी थे। प्रयागराज मौनी अमावस्या स्नान के बाद अपने घर जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...