वाराणसी, फरवरी 13 -- मिर्जामुराद, संवाद। भिखीपुर गांव के समीप हाईवे पर बुधवार तड़के चालक को झपकी आने से श्रद्धालुओं से भरा वाहन चलते ट्रक में पीछे से भिड़ गया। महिला समेत 9 गंभीर रूप से घायल हो गए। मिर्जामुराद पुलिस ने एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। महाराष्ट्र के लातूर जिले से श्रद्धालु प्रयागराज में कुम्भ स्नान के बाद बुधवार तड़के काशी विश्वनाथ दर्शन करने आ रहे थे। इस दौरान चालक को झपकी आ गई। वाहन अनियंत्रित होकर चलते ट्रक में भिड़ गया। इसमें 50 वर्षीय दत्ता प्रस्वामी, 54 वर्षीय जीवन मैन चट्टे, 40 वर्षीय शिव कांता, 45 वर्षीय भारत गोरखे, 42 वर्षीय लक्ष्मी मड़पती, 44 वर्षीय शशिकला, 46 वर्षीय शकुंतला, 60 वर्षीय कुसुम पुदाले, 52 वर्षीय संजीता घायल हो गए। मिर्जामुराद पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को ट्रामा सेंटर भेजवाया। दो की हालत नाजुक बत...