लातेहार, जुलाई 24 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के अंबाकोठी और मेन रोड से एक दर्जन श्रद्धालुओं का जत्था माता दरबार जाने के लिए मंगलवार की रात जम्मूतवी एक्सप्रेस से जम्मू के लिए रवाना हुआ है। जत्था जम्मू के बाद माता दरबार पहुचेगी और दर्शन कर राज्य और जिले के लिए शांति की प्रार्थना करेगी। इसके पूर्व श्रद्धालुओ का जत्था शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर और अंबाकोठी स्थित देवी मंडप मे पूजा अर्चना किया। जत्था मे अश्विनी सिंह सपत्नीक, विनोद कुमार सपत्नीक, संतोष कुमार सपत्नीक, तन्मय राठौर, रिशु गुप्ता, अजय सिंह सपत्नीक समेत काफी संख्या मे सभी के परिवार के सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...