शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- खुटार।नवदिया ओरीलाल गांव से 30 श्रद्धालुओं का जत्था माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। परिजनों ने तिलक लगाकर उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए विदाई दी। नवदिया ओरीलाल से प्रति वर्ष भक्त गण दर्शन के लिए मां वैष्णो देवी जाते है। सोमवार को 30 श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू के मां वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर महिला, पुरुष व बच्चे ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की और तिलक लगाकर उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी। मां वैष्णो देवी के दर्शन यात्रा में नवदिया ओरीलाल से विवेक वर्मा, रिशु वर्मा, मायाराम राठौर, विक्रम, रामदर्शन, शिवकुमार, कप्तान, प्रतापपुर से ईश्वरदयाल, कुईयां से सोवरन लाल राठौर और चतुरपुर से सौरव वर्मा रवाना हुए। गांव के अध्यापक विवेक वर्मा, सुरेंद्र और कप्तान कई वर्षों से...