देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। श्रावणी मेला के दौरान नगर, मंदिर थाना क्षेत्र में मोबाइल और नकदी चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो खासतौर पर श्रद्धालुओं को निशाना बना रहे हैं। पिछले 24 घंटों में नगर,मदिर थाना क्षेत्र से कई श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरी हो गई है। पीड़ित ने थाना में शिकायतें दर्ज कराई हैं। पीड़ितों का कहना है कि बाबा बैद्यनाथधाम में जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े रहने के दौरान, बाजार में सामान खरिदने वक्त तो भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में चोरों ने मोबाइल व पर्स चोरी कर फरार हो गए । साथ ही गेरुवा रंग में कई पॉकेट मार भी पॉकेट काट कर रुपए व मोबाइल आसानी से निकाल कर फरार हो जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश से आई रौशनी कुमारी नामक एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि ...