शामली, अगस्त 4 -- शिव महापुराण कथा मे कथा व्यास विवेकानन्द महाराज ने कहा है कि भगवान शिव पर एक लोटा जल चढ़ा देने मात्र से ही हमारी सभी इच्छाएं और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इसके लिए आवश्यक है कि जब हम जल चढ़ाएं निष्कपट एवं श्रद्धाभाव से चढ़ाएं। जलालाबाद के गांधी चौंक स्थित राम कथा स्थल पर चल रही शिव महापुराण कथा मे भगवान शिव जी पर एक लोटा जल चढ़ा देने मात्र से ही हमारी सभी इच्छाएं और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इसके लिए आवश्यक है कि जब हम जल चढ़ाएं निष्कपट भाव से चढ़ाएं। जैसे नारियल पेड़ अपने अनुकूल भूमि पर उगता और पोषित होता है। उसी प्रकार महादेव के प्रति जिसके मन में अकाट्य श्रद्धा होती है, माता पिता के संस्कार उच्च होते हैं, अच्छे कर्म होते हैं उन्हीं व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा एवं भक्ति प्राप्त होती है। कथा प्रसंग को आगे बढाते हुए भगवान शिव...