सहारनपुर, नवम्बर 12 -- पुराने शहर के मोहल्ला कायस्तान स्थित प्राचीन श्री काल भैरव मंदिर में भगवान श्री काल भैरव की जयंती के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धाभाव से बाबा काल भैरव की जयंती मनाई गई है। इसके साथ ही कथा व्यास ने बाबा काल भैरव की महिमा का गुणगान किया। बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। बाबा काल भैरव की जयंती को लेकर आठ नवंबर से कार्यक्रम आयोजित किए। रोजाना सुबह और शाम को श्रद्धालुओं ने बाबा काल भैरव की पूजा-अर्चना करने के साथ महा आरती उतारी। इसके साथ ही बाबा काल भैरव को भोग भी लगाया गया। बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिय बना रहा। कथा व्यास आचार्य पंडित मनोज ध्यानी ने बाबा काल भैरव की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से जो व्यक्ति बाबा काल भैरव की पूजा-अर्चना करता है, उसके सभी क...