पाकुड़, जुलाई 2 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला भर में मंगलवार को मां विपत्तारिणी की पूजा पूरे उल्लास के साथ की गयी। शहर के राजापाड़ा स्थित सिंहवाहिनी मंदिर समेत कई मंदिरों में पूजा की गयी। पूजा को लेकर महिलाएं स्नान-ध्यान कर मंदिर पहुंची। सुबह 10:00 बजे से ही मंदिरों में पूजा को लेकर भीड़ उमड़ने लगी। सिंह वाहिनी मंदिर में पाकुड़ ही नहीं दूर दराज के गांव से भी लोग पूजा अर्चना के लिए आए। महिलाओं ने 13 प्रकार के फल व पूजन सामग्री का उपयोग किया। पूजा-अर्चना के बाद लाल धागे में 13 गांठे बांध कर महिलाएं अपने बाईं बाजू में बांधी और पुरुषों ने अपने दाएं बाजू में बांधा। महिलाओं ने माता विपत्तारिणी से विपत्तियों को हरने व परिवार की मंगलकामना की। पुरोहित सहयोगी झुनका पांडे के द्वारा बताया कि मुख्यत: यह पूजा भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के समय होती है, यह प...