संभल, जुलाई 24 -- खतियान मोहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन के पवित्र माह की शिवरात्रि के पर आराध्या वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। इस धार्मिक आयोजन में समिति के सदस्य एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे। मंत्रोच्चारण, शंखनाद और हर-हर महादेव के जयघोषों के बीच पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक ब्राह्मण द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हुई। भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल सम्मिलित था। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, आक, धतूरा और पुष्प अर्पित कर किया । पंडित आचार्य पवन कुमार द्वारा विधिवत रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया गया।आचार्य अंकुर वशिष्ठ द्वारा मंदिर आयोजन का समस्त कार्य कराया गया। संस्था की ओर से बताया गया कि सावन मास के शेष सोमवार...