सिमडेगा, अक्टूबर 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सूर्य उपासना के महापर्व छठ का उत्साह अब चरम पर पहुंचता जा रहा है। रविवार को व्रतियों ने खड़ना अनुष्ठान किया। पूरी शुद्धता और पवित्रता के साथ महाप्रसाद खीर बनाई गई। छठ मईया के पूजन के बाद व्रतियों ने महाप्रसाद खीर ग्रहण किया। खड़ना पूजन के साथ ही व्रतियो का निर्जला उपवास भी शुरु हो गया। खड़ना अनुष्ठान को लेकर दिनभर आमंत्रण का सिलसिला जारी रहा। संध्या समय भक्तों ने छठ व्रतियों के घर जाकर प्रसाद ग्रहण किया। शहर की सड़कों पर देर रात तक गहमा-गहमी बनी रही। रंग बिरंगे बल्बों से सजे छठ व्रतियों के घर आस्था और विश्वास की रौशनी बिखेरते रहे। वहीं ठेकुआ प्रसाद बनाने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। छठ के तीसरे दिन सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान भाष्‍कर को पहला अर्घ्‍य दिया जाएगा। वहीं मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ...