महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि श्रद्धा व भावपूर्ण ढंग से मनाई गई। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में कॉलेज के प्रवक्ता विनोद कुमार विमल ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेताजी के क्रांतिकारी विचारों और नेतृत्व ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा का नारा आज भी युवाओं के हृदय में जोश भर देता है। उनकी वीरता और संघर्ष ने अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिला दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सरोज रंजन सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी...