किशनगंज, सितम्बर 23 -- पोठिया। निज संवाददाता या देवी सर्व भूतेषू मातृ रूपेण संस्थिता, महामंत्र के उच्चारण के साथ सोमवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर पोठिया प्रखंड भर में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ की गई । प्रखंड मुख्यालय में पूजा पंडालों और पोठिया बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में पुरोहितो ने कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया। भक्तों ने अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापना कर विशेष अनुष्ठान प्रारंभ किया। आराधना का यह क्रम महानवमी तक जारी रहेगा और हवन तथा कन्या पूजन के साथ इस अनुष्ठान का समापन होगा। प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया, तैयबपुर बाजार, छत्तरगाछ,टीपीझाड़ी, में यजमान और पुरोहित माता की आराधना में जुटे हैं। पुरोहित भवेश झा ने बताया कि 22 सितंबर सोमवार से कलश स्थापना के साथ शारदीय नव...