मधुबनी, सितम्बर 7 -- लदनियां,निज संवाददाता। प्रखंड के खाजेडीह-धर्मबन के बीच स्थित सड़क के किनारे राजद कार्यकर्ताओं ने शहीद स्व. बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व विधायक उमाकांत यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि जगदेव बाबू ने बिहार की राजनीति में जातीय वर्चस्व को तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। वे बचपन से ही क्रांतिकारी स्वभाव के थे। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि जगदेव बाबू के बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता झमेली राम ने की। संचालन अरुण कुशवाहा ने किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को समाजसेविका वीणा कु...