बिजनौर, नवम्बर 5 -- धामपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पहली पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा के सुपुत्र राणा प्रियंकर सिंह, पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह, भाजपा धामपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राघव शरण गोयल तथा गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह, प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार शरणागत सिंह खालसा आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार सुरेंद्र सिंह चंदन बीबी सुरेंद्र कौर तथा भाजपा धामपुर मंडल उपाध्यक्ष सरदार सतमीत सिंह मनी के परिवार की ओर से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन दिवसीय अखंड पाठ को पूर्णता दिलाते हुए किया गया। धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर...