सहारनपुर, जनवरी 4 -- प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में श्री राधा नवरंगी लाल का खिचड़ी उत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार को ठाकुरजी को खिचड़ी के साथ देशी घी से बने रसगुल्ले और जलेबी का भोग लगाया गया। मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित मंदिर में खिचड़ी की पदावलियां सुनने के लिए श्रद्धापूर्वक भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान भोर मिलि जैबै दोऊ बनरा खिचरी, झमकि सेज ले उठ उनीदे ब्रजजीवन धृत सो निचुरी और खिचरी युग रुचि सो खात, पौष शुक्ल दोज ते लै मास एक प्रभात आदि पदों का गायन किया गया। भजनों की प्रस्तुती से वातावरण भक्तिमय हो गया। नवनीत लाल गोस्वामी, नितिन लाल, विनोद महाराज, अंकित महाराज, लालजी महाराज, नितेश महारज और हितेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...