अयोध्या, सितम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। उदासीन संगत ऋषि आश्रम रानोपाली में उदासीन सम्प्रदाय के प्रवर्तक भगवान श्रीचंद महाराज की 576 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर महंत डा. भरत दास की अगुवाई में सम्प्रदायाचार्य की विशेष पूजा-अर्चना की। आश्रम में स्थित उनकी मूर्ति का अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया और फिर मंदिर के महंत डा. श्री दास ने आरती उतारी। वहीं उन्होंने आश्रम के संस्थापक आचार्य बाबा संगत बख्श सहित अन्य आचार्यों की समाधि का भी पूजन किया। इस दौरान भजन-कीर्तन चलता रहा । महंत डा. दास ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रीचंद्र महाराज की जयंती भादौ शुक्ल नवमी को मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीचंद्र, गुरु नानक देव जी के बड़े बेटे थे। उनका जन्म सन 1449 में हुआ था और उन्होंने अपना जीवन तपस्या और आध्यात्मिक...