बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले भर में मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को पूरी श्रद्धा, आस्था और परंपरा के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए नदी, तालाब और घाटों की ओर उमड़ पड़े। प्रातःकाल स्नान के उपरांत लोगों ने दान-पुण्य कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में यह पर्व धार्मिक आस्था और लोक परंपराओं के अनुरूप धूमधाम से संपन्न हुआ। पर्व के अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। सनातन धर्मावलंबियों ने स्नान के पश्चात भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने दीपदान कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद तिल, गुड़, खिचड़ी, वस्त्र एवं अन्न का दान ब्राह्मणों तथा जरूरतमंदों को किया गया। पौराणिक मान्यताओं के ...