सहारनपुर, जून 30 -- देवबंद। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा में बाबा श्रीचंद जी के अनुयायी बाबा सावन दास की बरसी रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने बताया कि बाबा सावन दास की कुटिया पंजाब के बागां दी वलगन नामक स्थान पर थी, जो फिलहाल पाकिस्तान में है। बताया कि बाबा जी संगत को परमात्मा से जोडऩे का मार्ग दिखाकर मानवता की सेवा करते थे। देश के विभाजन के बाद बाबा जी का पूरा परिवार देवबंद में बस गया था। उनके देहावसान के बाद से प्रत्येक वर्ष गुरुद्वारा साहिब में उनकी बरसी मनाई जाती है। इस दौरान भाई गुरदयाल सिंह, कुलभूषण छाबडा, गुरजोत सेठी, अमनदीप सिंह, और सुशील छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...