शामली, जुलाई 23 -- क्षेत्र के शिव मंदिरो में शिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में शिव मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक किया गया, तथा अपने आराध्य शिव भोले से मन्नतें भी मांगी। बुधवार को शिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर पैदल ही श्रद्धालु अपने शिवालयों पर मंगलवार क़ी शाम को ही पहुंच गए थे। रात्रि में जैसे ही 12.00 बजे तो बम भोले व हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज गए तभी जल लेकर आये शिवभक्तो द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। बुधवार को सुबह होते ही ग्रामीण महिलाएं युवतियां व बच्चे भी मंदिर पहुंचे तथा लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया लाइन बड़ी होने के कारण श्रद्धालुओं को अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा। महिलाओं व बच्चों की संख्या रही अधिक श्रद्धालुओं द्वारा ...