आरा, फरवरी 24 -- अगिआंव, संवाद सूत्र। अजीमाबाद थाने के चिलहर गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक, संदेश के पूर्व विधायक बिजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। बताया जाता है कि चिलहर गांव के रहने वाले राजद के प्रदेश सचिव रामईश्वर रजक की 45 वर्षीया पत्नी मालती देवी का आकस्मिक निधन बीते शनिवार को पटना स्थित उनके आवास पर हो गया था। इसके बाद पार्टी नेता व कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रामीणों की ओर से शोकाकुल परिवार से मिल संवेदना व्यक्त की गई। मौके पर पूर्व अध्यक्ष जिला पार्षद उदय शंकर सिंह, पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ अकबर अली, भिखारी राम, पूर्व मुखिया सजाद अली, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, पूर्व सरपंच महेंद्र साव, रंजीत रजक, पंचायत समिति सदस्य पप्पू कुमार रजक, राज...