हाजीपुर, नवम्बर 24 -- राजापाकर । संवाद सूत्र नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के सूररपुर विद्या गांव निवासी समाजसेवी ब्रजकिशोर सिंह की माता स्व. सीता देवी के निधन के बाद आज उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर स्व. सीता देवी के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह, नागेश्वर राय, अमर वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मंजय कुशवाहा, निहाल अहमद, राजकुमार राय, अरुण शर्मा, अनीश ठाकुर, प्रिंस कुमार, सच्चिदानंद सिंह सहित अनेक लोग इस अवसर पर उपस्थित हुए। राजापाकर - 03 - सोमवार को राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा स्व. सीता देवी के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...