गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर। निज संवाददाता हिंदी के विख्यात कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल की स्मृति में साहित्यिक संस्था गतिविधि ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। 'सदी की आवाज़ विनोद कुमार शुक्ल के महाप्रयाण पर' विषयक यह कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित हुआ। देशभर के प्रतिष्ठित कवि और लेखक शामिल हुए और कवि के साहित्यिक योगदान और उनके अद्वितीय कवि-व्यक्तित्व पर चर्चा की। वक्ताओं ने उन्हें 'भोंपू समय में चीख-पुकार के बीच खामोशी और चुप्पी के कवि' बताया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन रजनीश पाण्डेय ने किया, जबकि आभार ज्ञापन युवा कवि अचिंत्य मिश्र ने किया। सैकड़ों साहित्यकारों ने हार्दिक संवेदनाएं प्रकट कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...