गोपालगंज, अप्रैल 29 -- - वक्ताओं ने दिवगंत पत्रकार के व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश कहा कि राजेन्द्र प्रसाद ने आदर्श पत्रकारिता का प्रतिमान स्थापित किया उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज शहर से सटे बरवा स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर के सभागार में रविवार को दिवंगत पत्रकार और जेपी सेनानी राजेंद्र प्रसाद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. राम विष्णु प्रसाद ने की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। समाजसेवी ठाकुर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद एक निर्भीक और ईमानदार पत्रकार थे। उन्होंने आदर्श पत्रकारिता का प्रतिमान स्थापित किया। साहित्यकार धूप प्रसाद ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद ने पत्रकारिता की लौ को जलान...