लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ। सांस्कृतिक संस्था कादम्बरी कला परिषद की ओर से उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता और सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े रहे कुंवर मृदुल राकेश को श्रद्धांजलि दी गई। कुंवर मृदुल राकेश का निधन 19 अगस्त को हुआ था। सचिव विनोद मिश्र ने बताया कि स्व. कुंवर मृदुल राकेश बतौर अधिवक्ता हाईकोर्ट में लंबे समय तक कार्य किया। कादम्बरी कला परिषद के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 23 वर्षों तक साहित्य, कला और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया। संस्था संरक्षक न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना ने कहा कि मृदुल राकेश हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत थे। पूर्व न्यायमूर्ति सीबी पांडेय ने कहा कि वे हमेशा दूसरों की मदद को तत्पर रहते थे। संयोजक डॉ. अखिलेश मिश्र ने कहा कि स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए ...