सीतापुर, मार्च 13 -- महमूदाबाद, संवाददाता। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव पोखराकलां में श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया। परिजनों, समर्थकों ने हवन पूजन के उपरांत उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने कहा कि स्व. महेन्द्र सिंह वर्मा गरीबों, पिछड़ों के नेता थे। उन्होने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया। अपने जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में उन्होने जिले का समुचित विकास कराया। गांवों तक विकास की रूपरेखा खींची इसके अतिरिक्त गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया। पत्नी सुशीला वर्मा, बेटे उत्कर्ष वर्मा सहित परिजनों ने हवन-पूजन किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मुकेश वर्मा, पूर्व प्रमुख प्रेमसागर ...