बक्सर, नवम्बर 16 -- युवा के लिए ----- श्रद्धांजलि स्व अतुल मोहन प्रसाद हिन्दी के अलावा भोजपुरी के साइलेंट राइटर थे मन्नू जी और जीतेंद्र जी सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी कर्मठ पत्रकार थे बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोजपुरी साहित्य मंडल की तरफ से हिन्दी और भोजपुरी के मशहूर रचनाकार अतुल मोहन प्रसाद के निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दिवंगत पत्रकार मन्नू मद्धेसिया और जीतेंद्र कुमार को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। शहर के बंगाली टोला स्थित आर्या एकेडमी परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत लोगों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इन तीनों लोगों का निधन बीते 9 नवंबर को हुआ था। श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए भोजपुरी साहित्य मंडल के महासचिव डॉ वैरागी प्रभाष चतुर्वेदी ने कहा कि स्व अतुल मोहन प्रसाद हिन्दी और...