भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय सिंह प्रमुख के निधन पर रविवार को पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का गोशाला परिसर में आयोजन किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि उनका जीवन समाज की सेवा में अर्पण रहा। उनके राजनीतिक एवं संगठनात्मक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। पूर्व जिला अध्यक्ष हरिवंश मणि सिंह ने कहा की सरल स्वाभाव के धनी व्यक्ति थे। जिला महामंत्री योगेश पांडे और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर, पवन मिश्रा, रोहित पांडे, प्रदीप जैन आदि ने उनके संगठन कौशल की चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...