बाराबंकी, अप्रैल 28 -- निन्दूरा। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. मोलहेराम यादव की प्रथम पूर्ण तिथि समाधि स्थल पर पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पूर्व एमएलसी राजेश यादव, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा भी मौजूद रहे। श्री यादव ने कहा कि मोलहे राम सच्चे समाजवादी नेता रहे जो क्षेत्र के हर व्यक्ति को जोड़ने का काम करते थे। इस मौके पर हाफिज अहमद, सुरेश यादव, राकेश यादव, जंग बहादुर, छत्रपाल यादव, विजय रावत, रामू यादव, मन्ना यादव, रमेश यादव, राम सजीवन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...