फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंक हमले के प्रति लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। रविवार विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने नारेबाजी कर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कई संस्थाओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस क्रम में मानव सेवा समिति के एमएसएस गोल्डन लेजेंड ग्रुप ने मानव भवन सेक्टर-10 में प्रभारी आईसी जैन की अध्यक्षता में आयोजित की। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा ने पाकिस्तान की शह पर किए गए शर्मनाक आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए प्...