बेगुसराय, जून 23 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया दो पंचायत के बरियाही निवासी भाकपा नेता कमलेश्वरी प्रसाद यादव श्राद्धकर्म पर रविवार को श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया राम नंदन यादव व संचालन अशोक पासवान ने की। भाकपा नेता सह राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि मटिहानी में बूथ कब्जा के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई लड़ी गई। बाद के दिनों में स्व. कमलेश्वरी को हत्या के एक झूठे मुकदमे में फंसाया गया। इसमें उन्हें फांसी की सजा हुई। बाद में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उस सजा को आजीवन कारावास में परिणत किया गया। पूरा जवानी इनका जेल मे ही बीता। उम्र और स्वास्थ्य जब दोनों जवाब देने लगा तो जेल से रिहा हुए और बरियाही में अपने दामाद के साथ सपरिवार रहने लगे। रामदास ठाकुर, एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह, सहायक अ...