शामली, जून 6 -- नगर पालिका परिषद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान एक बार फिर चेयरमैन और सभासद के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। सभासद ने चेयरमैन पर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया है। वही चेयरमैन ने सभासद पर पब्लिक के बीच आकर अभद्रता करने की बात कही है। गुरूवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में पूर्व चेयरमैन स्व. रमेश चंद गुप्ता की पत्नी सुमन गुप्ता के निधन को लेकर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल सहित समस्त सभासद व कर्मचारी मौजूद थे। इसी दौरान वार्ड क्षेत्रों में हो रहे कार्यो को लेकर चर्चा हुई तो सभासद अजीत निर्वाल ने विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया। उन्होने चेयरमैन पर बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई ध्यान न देने पर हंगामा किया। जिसके बाद चेयरमैन ने शालीनता से बात करने को कहा तो नोंकझोक हुई शुरू ह...