बलिया, अगस्त 28 -- रसड़ा। क्षेत्र के प्रधानपुर गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी रहे खरारी दास महाराज की तेरही पर बुधवार की शाम श्रद्धांजलि सभा हुई। अयोध्या, काशी, मथुरा, वृन्दावन, बिहार, झारखंड, चित्रकूट से आए साधु-संतों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। काशी से आए रामेश्वर महाराज ने कहा कि जो अपने को साध लेता है, वही साधु है। इस दौरान भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धांजलि सभा में मनमोहन दास, रामस्वरूप दास महाराज, विश्राम दास रामायणी, गोपाल दास, रामदास महाराज, परमेश्वर दास महाराज, रामसरन दास, सुरेश तिवारी, अवधेश तिवारी, पुरूषोत्तम यादव, लालजी यादव, उमेश, दिनेश यादव, रामजीत दास, हरेराम निषाद आदि रहे। सुखराम दास ने सभी को सम्मानित किया। संचालन सुरेश तिवारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान...