शामली, अप्रैल 26 -- एक्सीलेंट समाजसेवी ट्रस्ट द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से दिवंगत आत्माओं को शंाति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। शुक्रवार को एक्सीलेंट समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महबूब राणा ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश आक्रोशित है। आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना हरकत से सभी में गुस्सा है। देश के लोगों की हत्या का बदला भारत सरकार को जल्द से जल्द लेना चाहिए ताकि मृतकों के परिजनों को बदला मिल सके। उन्होने कहा कि भारत सरकार पूरे प्रकरण की जांच कराये और मृतकों को उचित मुआवजा दे। साथ ही उ...