बोकारो, नवम्बर 17 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो मजदूर समाज कार्यालय में रविवार को यूनियन की बैठक हुई। अध्यक्षता वरीय नेता अब्दुल रफ व संचालन कोषाध्यक्ष फनी भूषण गोप ने किया। 27 नवंबर को टूटैंक गार्डन में विस्थापित मजदूर नेता सह पूर्व मंत्री स्व. अकलू राम महतो की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें भारी संख्या में मजदूर, किसान सहित विस्थापित शामिल रहेंगे। अवसर पर यूनियन के महामंत्री राजेश महतो ने कहा कि समाजवादी, विस्थापित, मजदूर नेता स्व. अकलू राम महतो की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनायी जाएगी। अवसर पर उनके नीति, सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हुए विस्थापितों के अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ने का शंखनाद होगा। बीएसएल के विस्थापित वर्तमान में दर बदर की ठोखर खाने को विवश है। ऐसे में अब एक बार फिर से पूर्व मंत्री स्व. अकलूराम महतो से...