उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। शनिवार देर रात डायल 112 में नियुक्त मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार की सड़क हादसे में असामयिक निधन हो गया था। घटना को लेकर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मुकेश महोबा थाना चरखारी के रोशनपुरा गांव के रहने वाले थे। बताया गया कि वह ड्यूटी समाप्त कर वापस लौट रहे थे, तभी सड़क हादसे में जख्मी होने से इलाज दौरान मौत हो गई थी। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मुख्य आरक्षी का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर लाया गया। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस गार्द से शोक सलामी दी गई। जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं स्टाफ ने भाग लिया। स्मारक स्थल पर वातावरण अत्यंत भावुक रहा और उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों की आंखें नम दिखाई दीं। श्रद्धांजलि सभा दौरान एस...