हरदोई, जुलाई 10 -- अतरौली। लखनऊ के पार्षद स्वदेश सिंह की मां शान्ती देवी के निधन पर उनके पैतृक गांव अतरौली के ग्राम सरवा में गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। परिजनों को दु:ख सहन करने के लिए ढांढस बंधाया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कृषि विभाग में लेखाकार के पद से रिटायर हुए योगेन्द्र सिंह की पुत्र स्वदेश की मां शांती देवी का गांव की जनता से काफी लगाव था। गांव की समस्या को हल करना उनकी पहली प्राथमिकता रहती थी। कार्यक्रम में संदीप सिंह, सत्येंद्र सिंह, दीपक भदौरिया, मोनू सिंह, रवि सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। अंकल नमस्ते पर नित्या को दुलराया डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम से गाड़ी में बैठ रहे थे तभी स्वदेश की 4 वर्षीय भतीजी नित्या दौड़कर पहुंची और बोली अंकल नमस्ते। इस पर डिप्टी सीएम न...