भभुआ, मई 13 -- वरीय अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा में भाग लिए संघ के लोग (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता 80 वर्षीय कुमार लाल शरण सिंह के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ भवन में मंगलवार को शोकसभा आयोजित हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवं संचालन महासचिव मंटू पाण्डेय ने किया। शोकसभा में दो मिनट मौन रख दिवंगत अधिवक्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य में शामिल नहीं हुए। महासचिव ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ता भेकास के निवासी थी। वर्ष 1977 में बिहार स्टेट बार काउंसिल व रोहतास बार एसोसिएशन एवं वर्ष 1994 में भभुआ में अधिवक्ता संघ के सदस्य बने। तबीयत खराब होने से 10 मई सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। शोकसभा में अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, श्रीकांत उपाध्याय, ललन ...