लखीसराय, अप्रैल 21 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 पुरानी बाजार बाबाधाम निवासी और असम के डिब्रूगढ़ के छबुआ एयरफोर्स स्टेशन पर जूनियर वारंट अफसर के पद पर कार्यरत स्व. विनोद कुमार की श्रवंजलि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद यादव तथा अन्य ने परिजनों को सांत्वना दी। क्षेत्रीय विधायक ने पत्नी रूबी देवी, पुत्र मयंक राज, पुत्री कोमल एवं अन्य परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व. विनोद देश के लिए प्राण दिए। उन्होंने राष्ट्र की सेवा में प्राण न्योछावर किए। यह परिवार के लिए गर्व की बात है। किसी तरह की समस्या होने पर सहयोग किया जाएगा। इसके पूर्व तस्वीर पर पुष्पांजलि दी गई। बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप और पूर्व एसएचओ अरूण कुमार राय ने भी पुष्पांजलि दी। इस श्रद्धांजलि सभा में लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सि...