बरेली, नवम्बर 24 -- गुरु गोबिंद सिंह का 350वां गुरता गद्दी दिवस गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह नगर में सम्मान के साथ मनाया गया। पूरे गुरुद्वारे को रोशनी और फूलों से सजाया गया। वहीं पालकी साहिब की छटा देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत संध्या दीवान में रहिरास साहिब के पाठ से हुई। हजूरी रागी सतवंत सिंह ने शबद-कीर्तन और आरती गायन से संगत को निहाल किया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की बाणी में से शबद "साधो गोबिंद के गुण गावउ" की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। ‎विश्व प्रसिद्ध ढाढी गुरप्रताप सिंह 'पदम' ने शहीदी इतिहास पर आधारित ढाढी वारों की प्रस्तुति कर संगत को भाव-विभोर किया। वहीं पंजोखड़ा साहिब से आए पंथ प्रचारक सिमरनजीत सिंह ने उस ऐतिहासिक प्रसंग को सुनाया, जब कश्मीरी ब्राह्मण कृपाराम अत्याचारित होकर आनंदपुर साहिब पहुंचे और गुरु तेग बहादुर जी से ध...