बुलंदशहर, जून 8 -- श्रीमद् देवी भागवत कथा में व्यास राजेंद्र गौड़ ने कहा कि शरदकाल तथा वसंत ऋतु में नवरात्रों में श्रद्धा, प्रेम से भगवती की पूजा करें। शनिवार को मुहल्ला केदार शाह स्थित हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ पुरोहित सौरभ गौड़ ने वैदिक रीति रिवाज से कराया। कथा व्यास राजेंद्र गौड़ ने नवरात्रि का वर्णन सुनाते हुए कहा कि महर्षि व्यास ने जन्मेजय को विधान सुनाते हुए बताया कि शरदकाल तथा बसंत ऋतु की नवरात्रों में श्रद्धा, प्रेम से मां भगवती की पूजा करें। मां जगदंबा की स्थापना तथा घटस्थापना करें। ब्राह्मणों का वरण कर स्वस्तिवाचन करके विधि पूर्वक पूजन करें। देवी का पाठ करने के लिए 9, 5, 3 या एक ब्राह्मण का वरण करें। यदि कोई पूरे नवरात्र व्रत ना कर सके तो सप्तमी, अष्टमी, नवमी तीन दिन व्रत रखकर फल की प्राप्ति कर सक...