लातेहार, अप्रैल 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के अम्वाटिकर स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद पांडेय ने की। जिला अध्यक्ष प्रेमचंद पांडे ने भगवान परशुराम के जीवन दर्शन, शौर्य और मर्यादा पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की। भगवान परशुराम के चित्र पर राजीव रंजन पांडेय पंकज तिवारी, प्रेमचंद पांडेय आदि ने पूजा-अर्चना और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सचिदानंद पांडेय, नरेश पाठक, ललित पांडेय, राकेश दुबे, संजय तिवारी, अवधेश पांडेय, मनीष पाठक, संजय पाण्डेय, अनुज तिवारी, अशोक तिवारी, पारस तिवारी, केके दुबे, पंकज पांडेय, विनय पांडेय, संजय ...