चंदौली, अक्टूबर 19 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ के आमचुआं दरी के पास जंगल के बीच स्थित कोईलरवा हनुमान मंदिर श्रद्धा, भक्ति और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम है। चंदौली सहित आसपास के जिलों में आस्था के साथ ही पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। जिला पंचायत योजना से कराए गए मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण से इस स्थान की रौनक ही बदल गई है। हरियाली से घिरे रमणीय स्थल पर अब प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं इस बार वहां हर साल लगने वाले पांच दिवसीय कार्तिक मेले का आयोजन नौ दिवसीय होगा। आम चुआं के जंगल में नौगढ़-चकिया मार्ग पर चन्द्रप्रभा वाच टावर के समीप से लगभग नौ किलोमीटर भीतर घने जंगल में स्थित दक्षिणमुखी कोईलरवा हनुमान मंदिर तक रास्ता भले ही वन मार्ग से होकर जाता है। लेकिन भक्तों की भीड़ देखकर यह सा...