प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। जैन धर्म के अनुयायियों ने शनिवार को श्रुत पंचमी का पर्व श्रद्धा, उल्लास से मनाया। इस मौके पर दिगंबर जैन मंदिर जीरोरोड में भगवान श्री आदिनाथ का मस्तिकाभिषेक, जिनाभिषेक के साथ शांतिधारा और आरती की गई। इस मौके पर छुल्लक ध्यानसागर ने आशीर्वचन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के उपदेशों को पहली बार प्रथम ग्रन्थ षट्खण्डागम को लिपिबद्ध किया। महिलाओं ने शास्त्र भंडार की साफ-सफाई की। संयोजन प्रचार मंत्री अखिलेश चंद्र जैन ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...