प्रयागराज, नवम्बर 3 -- सत्य, प्रेम और समानता के प्रणेता श्री गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश वर्ष बुधवार को श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के क्रम में सोमवार को नगर कीर्तन शोभा यात्रा हर्षोल्लास से निकाली गई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई व पंच प्यारों के सान्निध्य में गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद से शुरू हुई शोभा यात्रा में बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारे गूंजते रहे। शोभा यात्रा के सबसे आगे गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप की बहुरंगी पुष्पों से सजी पालकी के समक्ष श्रद्धाभाव से लोग शीश नवाते रहे। मार्ग पर सेवादार साफ-सफाई व पुष्प की वर्षा करते हुए चल रहे थे। यात्रा में शामिल संगत सुणी पुकार दातार प्रभु गुरु नानक जग माहि पठाया... का गायन करते हुए शोभा बढ़ा रहे थे। नगर कीर्तन में गतका पार्टी ने तलवार से कर...