देवघर, अक्टूबर 27 -- देवघर। देवघर जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष सह वरीय समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने लोक आस्था के महापर्व छठ के खरना के अवसर पर रविवार रात नावाडीह छठ पूजा समिति के कार्यालय व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि श्रद्धा, आस्था, संस्कार का महापर्व छठ है। उन्होंने कहा कि जिले का सबसे बड़ा छठ घाट अजय नदी नावाडीह ही है। कहा कि महापर्व को लेकर गत डेढ़ माह पूर्व से ही समिति से जुड़े सभी लोग और ग्रामीण तैयारियों में जुट जाते हैं। कहा कि इस वर्ष से ही इस पूजा समिति से वह जुड़े हैं। कुछ दिन पूर्व जब तैयारी चल रही थी का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी दृश्य अलौकिक था, लेकिन आज यहां जिस प्रकार की सजावट की गई है को देखकर कह सकते हैं कि सबसे आकर्षक सजावट यहीं की है। कहा कि इतने बड़े स्तर पर व्यवस्था व सज...