आजमगढ़, जुलाई 13 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फुलवरिया-अंबारी मार्ग पर गौसपुर मोड़ के पास शनिवार की रात श्रद्धालुओं से भरी कार में पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक सहित पांच दर्शनार्थी घायल हो गए। कार सवार दर्शन पूजन के लिए विंध्याचल धाम जा रहे थे। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संतकबीर नगर जनपद के घनघटा थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी 55 वर्षीय अमृतलाल गांव के एक व्यक्ति के ऑल्टो कार से शनिवार की रात में अपने परिवार के साथ विंध्याचल धाम में दर्शन-पूजन करने जा रहे थे। कार को उन्हीं के गांव के निवासी 35 वर्षीय संजय चला रहा था। कार फुलवरिया-अंबारी मार्ग पर स्थित गौसपुर मोड़ के पास पहुंची थी। तभी सामने से आ रहे पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे कार पूरी तहर से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद पिकपअ चालक ...