नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने एलिगेंट और फेमिनिन फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनका विंटर वेडिंग लुक फैशन लवर्स के बीच खूब चर्चा में है। इस लुक में उन्होंने क्लासिक लहंगे को एक मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए उसे लॉन्ग श्रग के साथ स्टाइल किया जो सर्दियों के शादी समारोहों के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। इस आउटफिट की सबसे बड़ी खासियत है इसका लेयरिंग स्टाइल। लॉन्ग श्रग ना सिर्फ ठंड से बचाव करता है, बल्कि लहंगे को रॉयल और ग्रेसफुल टच भी देता है। हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला श्रग आउटफिट में डेप्थ जोड़ता है और बिना ज्यादा ज्वेलरी के भी लुक को स्टेटमेंट बना देता है। यहां जानें उनके स्टाइलिंग सीक्रेट्स-सॉफ्ट कलर पैलेट: कलर पैलेट की बात करें तो सॉफ्ट न्यूट्रल और आइवरी टोन विंटर वेडिंग के लिए बेहद सूटेबल होते हैं। तारा...