रांची, अगस्त 5 -- रांची। श्योर सक्सेस सेंटर में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा में संस्थान के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर दुख व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संस्थान के निदेशक सुनील जायसवाल ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं बल्कि एक आंदोलन, एक विचार, एक युग पुरुष थे। उन्होंने झारखंड को पहचान दिलाने, आदिवासी समाज को मुख्य धारा से जोड़ने और शिक्षा के माध्यम से सशक्त करने का काम किया, जो युगों तक स्मरणीय रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...