देहरादून, मई 21 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर का 42 वां मूर्ति स्थापना दिवस समारोह 25 मई से एक जून तक श्रीमद भागवत कथा के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा l कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि रविवार 25 मई को सायं 5 बजे से सुन्दर झांकी एवमं भजनों के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। 26 मई से प्रतिदिन सायं साढ़े चार बजे से लुधियाना से आए आचार्य हरि कृष्ण महाराज श्रीमद भागवत कथा करेंगे l मूर्ति स्थापना दिवस 29 मई को सुबह 5 से 12 घंटे का अखंड महामंत्र संकीर्तन शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से होगा। अखंड महामंत्र संकीर्तन के बाद कथा होगी। रविवार एक जून को कथा सुबह दस बजे से होगी और दिन में हवन एवं विशाल भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा l इस अवसर पर मंदिर को बाहर और भीतर सुन्दर...